थाना मटसेना क्षेत्र सरगवां निवासी 38 वर्षीय संतोष पुत्र शंकरलाल का शव बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसके खेत पर पेड़ पर लटका मिला। गले में फांसी का फंदा था। सूचना पर परिजन व थाना पुलिस पहुंच गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम गृह पर मृतक के भाई ने मीडिया को जानकारी दी। बताया कुछ दिन से बुखार आ रहा था जिससे परेशान था।