भीलवाड़ा शहर में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने भीलवाड़ा शहर की रफ्तार थाम दी। दोपहर 1.30 बजे तक लगातार तीन घंटे हुई तेज बरसात से पूरा शहर जलमग्न हो गया। निचले इलाकों में दो-दो फीट तक पानी भर गया तो कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।