सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तलवाड़ा कस्बे में दो दोस्तों कि एक युवक द्वारा भाले से पिटाई करने का मामला सामने आया हे।मंगलवार सुबह 11बजे मिली जानकारी अनुसार इस मामले मे सदर थाने मे केस दर्ज किया गया हे।प्रार्थी संजय पिता रामा जाति में खराड़ी निवासी खराड़ी पाड़ा तलवाड़ा ने सदर थाने मे रिपोर्ट देकर बताया कि प्रार्थी व उसके दोस्त राकेश के साथ संजु आहारी ने मारपीट की।