रास्ते में खड़े होकर महिलाओं व युवतियों से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे 3 व्यक्तियों पर मौके से पकड़कर जलालपुर चौकी प्रभारी ने सदर कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा आपको बताते चलें तो कन्नौज के परतीतपुरवा गांव के रहने वाले पवन जोगराज और संजीव किसी पुरानी रंजिश को लेकर एक दूसरे की बहन को आपत्तिजनक शब्द व छींटाकसी आमादा फसाद हो रहे थे