इगलास। गांव करथला के मोहित पुत्र टीकम सिंह का आरोप है कि 27 अगस्त की रात करीब 11 बजे वह गांव के रास्ते से गुजर रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे हरेंद्र, अभय, जसवीर, चंद्रेश, मनीष व योगेंद्र ने उसे रोककर मारपीट की और धमकी देकर भाग गए। दूसरे पक्ष के हरेंद्र पुत्र रामकुमार का कहना है कि वह चाची वीरेश देवी के साथ बाइक से जा रहा था।