जिले के तलवाड़ा कस्बे मे बुधवार सुबह 11बजे से ही गणेश स्थापना के तहत गणेशोत्सव को लेकर कस्बे मे खासा उल्लास दिखा। गणेश पंडाल में गणेश जी कि स्थापना की गई। शाम 4 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत पंड्या ने जिले के प्रसिद्ध गणेश मंदिर तलवाड़ा पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर गणमान्य,प्रभुद्वजन लोगों,भाजपा कार्यकर्त्ताओ सर मिलकर सनातन धर्म कि मजबूती कि बात कही।