पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार को चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज कनौजिया पुत्र बुधई निवासी ग्राम गैजहवा थाना को0 देहात, जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है। सीओ सिटी ज्योति श्री ने घटना का खुलासा कर जानकारी दी है।