रायपुर पुलिस ने शान्तिभंग के मामले में करवाई करते हुए बुधवार को शाम पांच (5:00) बजे सालरी व अरमपुरा निवासी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर थाने के कांसीटेबल घनश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि बकानी थाने के सवार खोड निवासी मांगीलाल पिता भंवर लाल तंवर ने 26 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।