फतुहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर मुसहरी टोला गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोहद्दीनपुर मुसहरी टोला गांव निवासी बुटाई मांझी के 50 वर्षीय पुत्र गिरानी मांझी के रूप में हुई है। ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर ने सोमवार की दोपहर डुवे स्थल से गिरानी मांझी के शव को बरामद कर लिया है।शव निकलते ही परिजन के बीच कोहराम मच गया है।