बहरोड के मांढण थाना क्षेत्र के विजयनगर में सूबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान का युवती के दौरान निधन हो गया था। मंगलवार को शहीद का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचा था जहां पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। बुधवार को दोपहर तीन बजे शहीद के परिजनों से मिलने के लिए लेफ्टिलेट जरनल और कोटपूतली बहरोड के एसपी शहीद के घर पर पहुंचे।