18 लाख रुपए की 176 ग्राम स्मेक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।तस्कर लंबे समय से कर रहे थे स्मेक तस्करी का काम।मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने तौफीक और फुरकान को किया गिरफ्तार।तस्करो के पास से 176 ग्राम स्मेक 1 मोटरसाइकिल 2 मोबाईल बरामद।बारादरी थाना क्षेत्र विकास भवन के पीछे से हुई दोनो तस्करो गिरफ्तारी।