आज शनिवार सुबह 11 बजे 28 अगस्त को जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में आई दैवीय आपदा के दौरान ल्वारा के समीप स्थित 12 मीटर लंबे स्पान पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था।लो नि वि ने बैलीब्रिज का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है।