जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी एवं थानाधिकारी कमलचंद मीणा के नेतृत्व में बुधवार को पिपलिया गोदलिया फला में दौराने नाकाबंदी 51 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा एवं परिवहन में कार को जप्त किया है। 10 सितंबर 2025 को थानाधिकारी धरियावद कमलचंद मीणा द्वारा मय जाब्ता कार्यवाही की गई है।