घुमारवीं उपमंडल के अवढाँनिघाट क्षेत्र में मंगलवार को एक टैम्पो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग घुमारवीं को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण वाहन को काफी नुकसान हुआ है.