सारठ KGA स्कूल में शनिवार शाम 4 बजे MLA प्रतिनिधि राहुल सिंह की अध्यक्षता में टीचर-पेरेंट की बैठक हुई। बैठक में छात्राओं ने मेनू मुताबिक भोजन नही मिलने, अभिभावकों ने विषयवार पढ़ाई नही होने व वार्डन ने शिक्षकों की कमी होने की बात कही। MLA प्रतिनिधि ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल करने व बच्चों को समुचित भोजन देने तथा बैठक को नियमित करने की बात कही