पिथौरा,7 सितंबर, मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिरना एवं छिंदौली में वन विभाग की टीम ने एक साथ दबिश देकर पाँच आरोपियों को हिरण शिकार प्रकरण में गिरफ्तार किया। आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 34, 44, 50 व 51 के तहत अपराध क्रमांक 20657/12, दिनांक 6/9/2025 दर्ज कर न्यायालय प्रथम श्रेणी पिथौरा में पेश किया गया।