राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर ग्राम कुलथाना में मंडल स्तरीय विजयदशमी एवं शरद पूर्णिमा उत्सव उत्साह और भक्ति के वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर और शस्त्र पूजन कर सनातन परंपरा का निर्वहन किया।