कुक्षी क्षेत्र के ग्राम ढोल्या के तालाब पुरा में आज दिनांक 4/6/2025 को दोपहर 1 बजे दो बाईकों की टक्कर हो गई जिसमें अपाचे बाइक आगे चल रही डीलक्स बाइक को पिछे से टक्कर मार दी वाहन दुर्घटना में बलवीर पिता किसन उम्र 45 वर्ष निवासी गिरवान्या को गंभीर चोटें लगने से स्थानीय लोगों के द्वारा 108 वाहन को सूचना दी जिस पर उन्हें स्वास्थ्य उपचार को अस्पताल भिजवाया गया।