बिहार के सुप्रसिद्ध अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन के अंतिम शुक्रवार को भक्तों की भारी भीड उमडी। आए भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के पंचमुखी शिवलिंग पर जिलाभिषेक किया सावन का अति पावन महीना भगवान शिव का विशेष महीना माना जाता है। इस अवसर पर अहले सुबह प्रथम पूजा के बाद से भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया तब से देर शाम तक भक्तों ने जिलाभिषेक किया