गुना के बगोनिया निवासी राज साहू मंगलवार को गुना मंडी में फसल बेचने था। 27 सितंबर को पीड़ित ने बताया, चोरी मोबाइल की ईमेल पर लोकेशन आई, पगारा पहुंचा। एक ट्रक में लोकेशन बता रहा था। ट्रक में चढ़ा तो पीछे से किसी ने कुछ सूंघा दिया जिससे बेहोश हो गया। मारपीट कर गुना में एबी रोड पर फेंक गए। कोतवाली थाना में शिकायत की है। पुलिस जांच के बाद स्पष्ट खुलासा होगा।