जिले के भादर गांव के पास नहर पर हुए बैंककर्मी से लूट कांड का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है. मामले की खुलासा कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. गिरफ्तार होने वालों में भर निवासी चंदन कुमार दीपक कुमार रूपेश कुमार के अलावा बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरुहा निवासी सोमनाथ कुमार शामिल है. जिनके पास से लूट गए तैब और मोबाइल के साथ अन्य सामान बरामद हुआ.