जिलाधिकारी ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिशासी अभियंता यू.पी.सिडकों ने बताया कि जनपद के 12 राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को सितंबर माह तक पूर्ण कराएं।