विकास कार्यों में धाँधली बाजी करने और जाँच में सहयोग नहीं करने के चलते गांव हतनगांव के सरपंच को कुछ दिन पहेले सस्पेंड कर दिया गया था और उपायुक्त ने बीडीपीओ को बहुमत वाले पंच को कार्यवाहक सरपंच बनाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद BDPO की तरफ़ से गांव के सभी पांचों को नोटिस मिले जिसके बाद गांव के पंच कार्यवाहक सरपंच चुनने दो बार बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे।