नेशनल हाईवे 44 छपारा में बुजुर्ग ऑटो पार्ट्स संचालक के साथ ठगी.अज्ञात बाइक सवार बदमाश ले उड़े सोने की चेन. जांच में जुटी पुलिस आज दिन बुधवार 27 अगस्त को दोपहर करीब 1:00 बजे छपारा के नेशनल हाईवे 44 स्थित ऑटो पार्ट्स संचालक चेनू जैन के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाश आए और उनके गले में मौजूद सोने की चेन को शातिर अंदाज में उनसे ठग लिए और फरार हो गए