आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत प्रखंड परिसर में मंगलवार को करीब 12 बजे प्रथम चरण में संकुल संगठन के झरियापानी के लक्ष्मी सखी मंडल की सदस्य रेशमी देवी और खेड़ीबाड़ी मजकुंदर समूह की सदस्य रीता हेंब्रम को 3, 80,000 हजार के ब्याजमुक्त ऋण पर ई-रिक्शा दिया गया।