शिवपुरी-लुकवासा कस्बे में एक गल्ला व्यवसायी की दुकान से डेढ़ लाख रुपये की चोरी के विरोध में किसानों ने शुक्रवार को न सिर्फ मंडी बंद रखी बल्कि एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार की दोपहर डेढ़ बजे लुकवासा निवासी गल्ला व्यवसायी शिवराज राठौर की दुकान पर उनका बेटा शिवम बैठा हुआ था।