अम्बाह नगर में ईद-ए-मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी सतेंद्र कुशवाह ने सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। जुलूसों के लिए विशेष व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। समिति ने सहयोग का आश्वासन दिया और अफवाहों से सावधान रहने को कहा।