तिलाबनी फुटबॉल मैदान में घटवाल घटवार नवयुव समिति की ओर से विधानसभा स्तरीय सामूहिक सांस्कृतिक करम पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व वन पर्यावरण मंत्री हरिनारायण राय तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर घटवाल घटवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ राय मौजूद रहे| कार्यक्रम रविवार अपराह्न 4 बजे तक संचालित रहा|