बालोतरा जिले के इंद्राणा गांव में गुरुवार आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि खेत में खड़ा पेड़ बीच से चिर गया। इंद्राणा निवासी रगाराम देवासी की पत्नी मंजूदेवी (37) और बेटा सुनील (7) सुबह खेत में काम कर रहे थे। बारिश तेज होने लगी तो मां-बेटा खेत की झोपड़ी के पास खड़े पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए।