दिनांक 25 अगस्त सोमवार 10 बजे पु0का0 से मिली जानकारी के अनुसार sog व थाना कोतवाली पुलिस ने ऐचोली में चेकिंग अभियान के तहत एक स्विफ्ट कर को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने रोके जाने पर कार से अभियुक्त सूरज भंडारी निवासी के पास से 69.61 ग्राम हीरोइन बरामद की जिसकी 21 लख रुपए कीमत बताई जा रही है।