मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी संजीत आदिवासी निवासी मालनपुर ने पुलिस को बताया।कि 30 अगस्त को लगभग 4 बजे श्री राम धर्मकांटा के सामने भिंड ग्वालियर रोड पर पैदल जा रहा था।तभी डंपर नंबर एमपी 07 जेवाई 2051 के चालक ने लापरवाही से डंपर चलाकर टक्कर मार दी।पुलिस ने 30 अगस्त को रात लगभग 11:30 बजे मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जानकारी रविवार को 7 बजे साझा की गई।