सीकर जिला मुख्यालय पर शनिवार को मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस समारोह को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। शनिवार शाम 5:00 बजे आयोजित हुए इस विमोचन समारोह में खंडेला के विधायक सुभाष मील भी मौजूद रहे। गौर तरब है कि मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर 23 सितंबर को सीकर में रावणा राजपूत सभा की ओर से श्रद्धांजलि सभा व सम्मान समारोह का आयोजन होगा।