एसडीएम संध्या शर्मा को मिली शिकायत के आधार पर अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप है। एसडीएम ने जीटी रोड पर ब्लॉक के पास राज गैस सर्विस के नाम से चल रही है घरेलू एल पी जी गैस की अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई की। मौके पर एसडीएम ने 16 घरेलू एलपीजी के 14 किलो के सिलेंडर व 5 किलो का सिलेंडर पकड़ा। संचालक मौके देखकर खिसक गया।