दूधनाथ तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद करणी सेना ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष से दूधनाथ तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाई जाने की मांग की गई थी। जिसका प्रस्ताव पास हो गया है। उन्होंने नपाध्यक्ष और सभासदगणों का धन्यवाद दिया।