बर्मन परिवार की सामाजिक सरोकार की पहल, राजपुर नगर को शव वाहन किया समर्पित, बर्मन परिवार की इस पहल से जरूरतमंद परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत बड़वानी जिले के राजपुर में बर्मन परिवार ने पूर्व पार्षद स्वर्गीय नंदू बाई बर्मन की स्मृति में राजपुर नगर को एक शव वाहन समर्पित किया। यह शव वाहन जरूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क वाहन।