मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र के तोर कुंभ गांव में आज सनसनी फैल गई, जब मास्टर ट्रेनर व किसान विवेक शर्मा का शव उनके कमरे में खून से लथपथ मिला।रात में भोजन कर सोने गए विवेक सुबह मृत पाए गए, सिर में गोली का गहरा घाव था।सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस का मानना है हत्यारा नजदीकी हो सकता है,ASP बोले जांच जारी है।