गढ़वाली फिल्म फ्यौंली के पौड़ी में प्रदर्शन को लेकर फिल्म के कलाकार व निर्माता निर्देशक जिलाधिकारी पौड़ी से मिले और उनको अवगत कराया की पहाड़ की समस्याओं पर केंद्रित गढ़वाली फिल्म फ्यौंली में पहाड़ की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर पटकथा लिखी गई है। फिल्म में परिवार की संवेदनाओं के साथ-साथ पहाड़ी समाज की हकीकत सामने लाई गई है।