गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि बताया कि देश में अभी तक जीएसटी की 4 दरें हैं जो क्रमश 5%, 12%, 18% और 28%. है। नए फैसले से अब नई व्यवस्था होगी जिसमें सिर्फ दो स्लैब होंगे। नए 2 स्लैब में 5% टैक्स जरूरी सामान और सेवाओं पर लगेगा और 18% टैक्स आम कैटेगरी के सामान और सर्विसेज पर लगेगा। इसका सीधा लाभ हर घर को मिलेगा।