कृषि विज्ञान केन्द्र में 18 से 24 अगस्त 2025 तक 7 दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में संपन्न हुआ। कार्यशाला में कबीरधाम जिले के विभिन्न गांवो से 25 कृषकों का चयन किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम चिमरा, नेवारी, झलमला, पौनी, तिलईभाट, झीरबांधा, खुर्सीपार एवं रमपुरा के कृषकों ने भाग लिया।