22 अगस्त को कलेक्टर बस्तर द्वारा गठित जिला स्त्री मदिरा नस्तीकरण समिति के द्वारा थाना बकावंड के ग्राम राजनगर में बस्तर जिले की 13 थानों कोतवाली बोधघाट,बस्तर,लोहडीगुड़ा, बड़ाँजी,कोड़ेनार,दरभा, भानपुरी, मारडुम,थाना बुरगुम के नस्तीकरण योग्य देसी मदिरा कल 4398.960 लीटर तथा विदेशी मदिरा 26237.070 लीटर कुल 30636.02 लीटर मदिरा का नष्टीकरण पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा।