मंगलवार की देर रात मितौली थाना क्षेत्र के बंजारा बस्ती में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवर व मोबाइल फोन किया पार वही आज बुधवार दिनांक 10 सितंबर 2025 को 2:00 बजे परिजनों ने मितौली पुलिस को दी तहरीर , वहीं तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी मितौली पुलिस ।