बेतालघाट ब्लॉक के सुनस्यारी गांव के बकरी चराने के लिए गए तीरथ पर गांव के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया। तीरथ के जोर जोर से हल्ला करने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। हो हल्ला कर गुलदार को भगाया गया और तीरथ को CHC बेतालघाट पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार की। सरपंच ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई।