पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली राम जानकी मंदिर के समीप शुक्रवार की दोपहर बारह बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने आनंद-खनन में एंबुलेंस बुलाया और दोनों घायलों को सिवान सदर अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों बाइक चालकों की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है।