गांडेय प्रखंड के बडकीटांड के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को आवेदन देकर महेशमुंडा मुख्यमार्ग से निर्मला कन्या मध्य विद्यालय होकर क्रिश्चियन मोहल्ला मिर्जा टोली होते हुए बाबु मियां के घर तक सड़क एवं पक्की नाली निर्माण की मांग की है। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मिडिया को रविवार की दोपहर 2 बजे दी।