हाल ही में रतिया कस्बे में एक ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता श्रीमती कृष्णा देवी, पत्नी श्री राजेन्द्र सिंह, निवासी गांव डाया (जिला हिसार), अपने 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के लिए विवाह संबंध तलाश रही थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात जितेन्द्र नामक व्यक्ति (निवासी: गांव फूली, थाना तोशाम, जिला भिवानी) से हुई। जितेन्द्र ने भरोसा दिलाया कि *वह ₹70,000 में विवाह त