अलीराजपुर शहर मे असाडा राजपूत समाज के मीडिया संयोजक उमेश वर्मा कछवाहा ने शनिवार शाम 7:00 बजे बताया अलीराजपुर शहर के असाडा राजपूत समाज भवन मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर असाडा राजपूत समाज के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मीना रमण ने कहा,विद्यार्थीयों को सही लक्ष्य तक पहुंचा दे वही सर्वोच्च शिक्षक है।