प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको किसान केंद्र पर खाद वितरण व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। यह केंद्र इफको खाद फैक्ट्री के बाहर स्थित है। यहां से आसपास के 30 गांवों के किसानों को उर्वरक मिल रहा है।केंद्र पर आज भी किसानों को खाद वितरित किया गया।शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही किसानों की कतार लगी लगी रही खतौनी वेरिफिकेशन के बाद ही खाद का वितरण किया जा रहा है।