कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र में फरवरी 2022 में हुई एक दलित व्यक्ति की हत्या के मामले में न्यायालय ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। छविराम और कालू नाम के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। घटना 6 फरवरी 2022 की है। पीड़ित के भाई बाबूराम ने अपने भाई की हत्या का मामला ढोलना थाने में दर्ज कराया था। जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे कासगंज पुलिस ने दी।