भारत सरकार और नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा द्वारा नेशनल डी-वार्मिंग डे कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 26 अगस्त को जिला के सभी एक से 19 साल के बच्चे, किशोर-किशोरियों व प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।