सोमवार की शाम करीब 7 बजे थाना आदर्श मंडी पुलिस ने बताया कि 27 अगस्त को जलालपुर गांव में जानलेवा हमले के संबंध में ग्रामीण ऋषिपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि वारदात में वांछित जलालपुर गांव निवासी संदीप पुत्र रामपाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्तर पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।